Hindi News

indianarrative

Jobs News: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, एलनमस्क की कंपनी ने निकाली हैं 10 हजार वैकेंसी

photo courtesy hallmark news

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क चर्चाओं में बने रहते है। इस बार वो अपने ट्विटर पोस्ट को लेकर काफी चर्चाओं में है, जिसमें उन्होंने लोगों के लिए बंपर नौकरी का ऑफर निकाला है। अमेरिका के ऑस्टिन टेक्सस स्थित गिगाफैक्ट्री में साल 2022 तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की भर्ती की जानी है। खास बात ये है कि इस नौकरी के लिए आपके पास कॉलेज की डिग्री होने जरुर नहीं है यानी अगर आप हाई स्कूल पास भी है तो भी आप एलन मस्क की कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। 
 
आपको बता दें कि एलन मस्क कॉलेज की पढ़ाई को ज्यादा तवज्जों नहीं देते, क्योंकि उनका मानना है कि कॉलेज में कुछ भी नया नहीं पढ़ाया जाता है… इसलिए उन्होंने अपनी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों से डिग्री की मांग नहीं की है। एक रिपोर्ट की मानें तो मस्क अपनी कंपनी के लिए उन छात्रों की भर्ती करना चाहते है, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जॉब कर अपना करियर बनाना चाहते है। मस्क ने अपने ट्वीटर पोस्ट में गिगाफैक्ट्री में जॉब करने के कई फायदों को बताया। 

मस्क ने बताया कि ऑफिस और एयरपोर्ट के बीच की दूरी का रास्ता सिर्फ 5 मिनट का है। मस्क की कंपनी ने स्पष्ट करते हुए अपने बयान में कहा कि जो लोग बाहर के मैन्युफैक्चरिंग से आ रहे है, जिनके पास जुनून है और बदलाव लाने का जज्बा है, ऐसे लोगों के लिए यहां कई वैकेंसी है। कैंडिडेट को हायर करने के लिए कपंनी ने ऑस्टिन कम्युनिटी कॉलेज, ह्यूस्टन टिलॉट्सन विश्वविद्दालय, टेक्सास विश्वविद्दालय और डेल वैले इंडिपेडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट से बात की है।