Hindi News

indianarrative

Gmail यूजर्स को Google दे रहा ये सर्विस बिल्कुल मुफ्त… मुफ्त… मुफ्त, लेकिन सिर्फ इस महीने तक

Photo courtesy stuff

जीमेल यूजर्स के लिए ये खबर बेहद काम की है। अब आप जीमेल की इस खास सर्विस को बिल्कुल मुफ्त में यूज कर सकते है। दरअसल, गूगल ने जीमेल यूजर्स को एक खास सर्विस बिल्कुल मुफ्त में देने का फैसला किया है। इसके लिए आपको अपनी जेब से एक रुपए तक नहीं देना होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने ट्वीट कर बताया कि जीमेल यूजर्स गूगल मीट पर वीडियो कॉलिंग सेवा का लाभ जून तक बिल्कुल फ्री उठा सकते है। अगर आप 24 घंटे भी गूगल मीट के वीडियो कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है, तो भी इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। 
 
गूगल मीट के वीडियो कॉलिंग से एक साथ 49 लोगों को ऐड किया जा सकता है। आपको बता दें कि बीते साल गूगल ने अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा गूगल हैंगआउट का नाम चेंद कर गूगल मीट कर दिया था। कंपनी ने इस सर्विस को यूजर्स के लिए सितंबर तक फ्री कर दिया था। इसके बाद गूगल ने समय सीमा आगे बढ़ाते हुए इस सर्विस को मार्च 2021 तक फ्री करने का ऐलान किया और अब एक बार फिर गूगल ने गूगल मीट के वीडियो कॉलिंग सर्विस को बढ़ाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद से यूजर्स ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

कुछ समय से खबर सामने आ रही थी कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर गूगल चार्ज के नाम से ज्यादा पैसा वसूलेगा। लेकिन अब इस फैसले ने यूजर्स को राहत देने का काम किया है। हाल ही में गूगल ने गूगल मीट में एक और फीचर अपडेट किया है। इस नए फीचर के चलते आप गूगल मीट जॉइन करने से पहले अपनी ऑन-कॉल ऑडियो और विडियो क्वॉलिटी को चेक कर सकते है। यही नहगीं, आप लाइटिंग और कॉल के लिए पॉजिशन को भी अपने हिसाब से एजस्ट कर सकते है।