Hindi News

indianarrative

Google Doodle: Google ने अपने Doodle को पहनाया मास्क, कोरोना से बचने के लिए ये काम करने की दी सलाह

photo courtesy google

कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए गूगल ने लोगों को जागरुक करने के लिए नया तरीका एहतियात किया है। गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को मास्क की अहमियत समझायी। गूगल ने डूडल के जरिए मास्क को लेकर लोगों को मैसेज दिया- 'वियर ए मास्क… सेव लाइव्स'… यानी मास्क पहने और लोगों की जान बचाएं… गूगल ने अपने सभी डूडल के अल्फाबेट को मास्क पहनाया और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी। 
 
गूगल अक्सर किसी खास दिन को लेकर या फिर लोगों को जागरुक करने को लेकर मजेदार डूडल बनाता है। पिछले साल भी कोरोना काल में गूगल ने अपने डूडल के जरिए कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाया था।  कोरोना महामारी को लेकर सभी के मन में डर बैठा हुआ है। कोरोना को हराने के लिए हम सबको मिलकर कई उपाय करने होंगे।
 
अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार साफ करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें और मास्क पहनना न भूले। हाथों को बिना धोए आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। छींकते या खांसते समय अपनी नाक और मुंह को टिशू या फिर कोहनी से ढकें। बीमार होने पर दूसरों से दूरी बनाकर रखें।