Hindi News

indianarrative

अब सफर होगा और भी सुहाना, गूगल मैप का ये फीचर है तो Pollution से क्या घबराना !

photo courtesy travel daily media

गूगल मैप आज के समय में हर किसी की जरुरत बन चुका हैं। गूगल मैप के बिना कोई काम या बिजनेस करना मुश्किलों से भरा हो सकता है। फिर चाहे कही जाना हो या फिर रेस्टोरेंट से खाना मंगाना या ऑनलाइन शॉपिंग करना। हर सर्विस में गूगल मैप साथी बनकर आपके काम को बेहद आसान बना देता है। गूगल मैप्स जहां लोगों को उनकी मंजिलों पर पहुंचाने का काम करता आया है, अब लोगों को प्रदूषण से बचाने का भी काम करेगा। यानी अब आपके सफर को ईको फ्रेंडली बनाएगा। गूगल मैप अब ऐसे रास्तों को बताएगा, जहां प्रदूषण का स्तर बेहद कम हैं।

गूगल मैप्स में अब 'ईको फ्रेंडली' फीचर अपडेट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत इसी साल नवंबर-दिसंबर में हो सकती है। इसे सबसे पहले अमेरिका में शुरु किया जाएगा। फीडबैक के आधार पर बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद आप गूगल मैप्स पर ऐसे रास्तों को देख सकेंगे, जिनपर प्रदूषण का स्तर बेहद कम होगा। 'ईको फ्रेंडली' फीचर में गूगल मैप यूजर्स के सामने सभी रास्तों के पॉल्यूशन का आंकड़ा बताएगा। जिसकी तुलना करके आप किसी एक रास्ते को अपना सकेंगे।

गूगल इस ऐप में कई और भी फीचर ऐड करने को लेकर विचार कर रहा है। इसके तहत गूगल नए मैप में मौसम और हवा की गुणवत्ता के आधार पर फीचर तैयार कर रहा है। इन्हें कुछ महीनों बाद आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए शुरु कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें तो ये मैप सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि सफर के दौरान गाड़ियों से सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, लेड जैसी गैस और कण निकलते हैं। दो हमारी हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में गूगल मैप्स का ये नया फीचर प्रदूषण से बचाने में मदद करेगा।