Hindi News

indianarrative

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, 10 अप्रैल से पटरी पर दौड़ेंगी 4 शताब्दी और 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन

photo courtesy indian railway

कोरोना काल के बीच कल से यानी 10 अप्रैल को भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इनमें चार शताब्दी, एक दुरंतो स्पेशल और एक हमसफर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। हाल ही में केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की थी। पीयूष गोयल ने बताया कि इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी। उन्होंने साफ किया कि यात्रा के दौरान कोरोना 19 के सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 
 
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया और लिखा- 'पिछले पूरे वित्त वर्ष में रेल परिवार ने अपनी कर्मठता, जिम्मेदारी का निर्वहन और सेवा से कोविड का जो सामना किया, उसके लिए मैं ह्रदय से आप सभी का आभारी हूं। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सेनिटाइजर, पीपीई किट निर्माण जैसे अनेकों कामों से आपने देश का दिल जीता है। पीयूष गोयल ने कहा कि जब दुनिया एक ठहराव पर आई, तो रेलवे के लोगों ने कभी भी एक दिन की छुट्टी नहीं ली और अर्थव्यवस्था के पहियों को चालू रखने के लिए व्यक्तिगत जोखिम के बावजूद कड़ी मेहनत की।'

 
चलिए अब आपको बताते है शताब्दी स्पेशल ट्रेनों के रूट और शेड्यूल
 
नई दिल्ली – अमृतसर (प्रतिदिन)
 
नई दिल्ली – अमृतसर (साप्ताहिक)
 
चंडीगढ़ – दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन)
 
नई दिल्ली – दौराई (प्रतिदिन)
 
दुरंतो स्पेशल ट्रेन रूट और शेड्यूल
 
सराय रोहिल्ला, दिल्ली – जम्मू तवी (सप्ताह में 3 दिन)