Hindi News

indianarrative

Jodhpur: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक जेल से फरार हो गए 16 कुख्यात कैदी

photo courtesy dainik bhaskar

राजस्थान के जोधपुर जिले की फलौदी जेल से 16 कैदी फरार होने से हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी तुरंत जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही डीएम ने फलौदी के कई रास्तों पर नाकेबंदी करा दी। मामला 5 अप्रैल साढ़े बजे के करीब है। दिन में कैदी बैरकों के बाहर होते है और शाम को इन्हें बैरक में बंद कर दिया जाता है। जब एक महिला गार्ड एक कैदी को बैरक में बंद कर रही थी, उस वक्त उस कैदी ने महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्च डाला और भाग गया। मौका देख वहां मौजूद 15 और बंदी भी फरार हो गए।

फरार कैदी की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। फरार हुए कैदियों में ज्यादा कैदी मर्डर और किडनैपिंग जैसे गंभीर मामलों में जेल की सजा काट रहे थे। जिसमें सुखदेव, शौकत अली और अशोक 302की तहत सजा काट रहा था। तो वहीं आरोपी प्रदीप हत्या का प्रयास करने के मामले में जेल की सलाखों के पीछे था। इसके अलावा, जगदीश, प्रेम, अनिल, मोहन, राम, श्रवण, मुकेश और शिवप्रताप एनडीपीएस मामले यानी ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल में बंद थे। ये सभी आरोपी जेल से फरार है।

जिलाधिकारी ने पड़ोसी जिले बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और नागौर की सीमाएं सील कर दी है। फिलहाल, फरार हुए आरोपियों का कोई सुराग पुलिसवालों के हाथ नहीं लग पाया है। आपको बता दें कि साल 2010में भी कैदियों के फरार होने की खबर सामने आई थी। साल 2010में चित्तौड़गढ़ की जेल से एक साथ 23 कैदी फरार हुए थे। जेल से कुछ दूसरी पर स्कॉर्पियो पहले उनके इंतजार में खड़ी थी। इस गाड़ी में बैठ सभी कैदी भाग निकले। ये घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।