Hindi News

indianarrative

Maharashtra Curfew: महाराष्ट्र में आज से Lockdown जैसा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां रहेगी बंदी और क्या रहेगा खुला

photo courtesy TOI

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देख सीएम उद्धव ठाकरे 'मिनी लॉकडाउन' का ऐलान किया। 14 अप्रैल यानी आज रात आठ बजे से 15 दिनों तक कोरोना कर्फ्यू शुरु हो जाएगा। इससे सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट मिलेगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन की तरह पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 लागू रहेगी। इस बीच राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी। 
 
इन्हें मिली छूट
मेडिकल हेल्थ सर्विसेज जारी रहेंगी
वेटनरी सर्विस, एनिमल केयर शेल्टर और पेट फूड शॉप खुली रहेंगी।
ग्रॉसरी, सब्जी की दुकान, फल की दुकान, डेयरी, बेकरी और खाने संबंधी अन्य दुकानें खुली रहेंगी।
कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग सर्विसेज भी जारी रहेंगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे एयरप्लेन, ट्रेन, टैक्सी, ऑटो, पब्लिक बस की सेवा जारी रहेगी।
अन्य देशों के डिप्लोमैट संबंधी दफ्तर भी खुले रहेंगे।
स्थानीय प्राधिकरण द्वारा प्री मानसून गतिविधियां भी जारी रहेंगी।
बैंक संबंधी भी सभी सेवाएं जारी रहेंगी।
केवल जरूरी सामानों के लिए ई-कॉमर्स की सेवा जारी रहेगी।
मीडिया संबंधी सभी सेवाएं जारी रहेंगी
पेट्रोल पंप, कार्गो सर्विस और आईटी संबंधी सेवा भी जारी रहेगी।
 
ये रहेगा बंद
बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा।
पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी।
बेवजह घर से निकलने पर बैन रहेगा।
सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर बंद रहेंगे।
एम्यूसमेंट पार्क, वीडियो गेम पॉर्लर बंद रहेंगे।
क्लब, स्वीमिंग पूल, जिम और स्पोर्ट कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे। 
फिल्मों, एड, सीरियल्स की शूटिंग भी बंद रहेगी।