Hindi News

indianarrative

भगवान को चैलेंज करने के लिए मंदिर के दानपात्रों में डाले कंडोम, एक की मौत और दो गिरफ्तार

photo courtesy twitter

कर्नाटक के मंगलौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 'भगवान का प्रकोप' देखने को मिला है। इस प्रकोप से बचने के लिए दो मुस्लिम दोस्तों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। इन दोस्तों का नाम रहीम और तौफिक बताया जा रहा है। अब ये जेल के सलाखों के पीछे हैं। चलिए आपको पूरा मामला बताते है। रहीम और तौफिक ने अपने एक और दोस्त नवाज के साथ मिलकर कोरागज्जा मंदिर के दानपात्र में कंडोम डाल दिया था। इस हरकत के बाद नवाज की तबीयत खराब रहने लगी। उसे खून की उल्टियां होती लगी और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।

नवाज की हालत को देख रहीम और तौफिक डर गए। वो इसे भगवान का प्रकोप मानने लगे। वो नहीं चाहते थे कि उनपर भी भगवान के प्रकोप बरसे, इसलिए वो तुरंत मंदिर के पुजारी के पास पहुंचे और अपना गुनाह कबूल करने लगे। पहले तो पुजारी को ये सब मजाक लगा, लेकिन जब पुजारी ने दानपात्र को खोला तो कंडोम वाली बात सच निकली। इसके बाद पुजारी ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो ऐसा तीन मंदिरों में कर चुके हैं। 

इस मामले को सुनने के बाद लोग हैरानी में है। वही मामले को लेकर जिले में तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है।  वहीं इनके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। आपको बता दें कि कोरगज्जा मंदिर की दान पेटी में पिछले कुछ महीनों में कम से कम चार बार कंडोम और दूसरी कई आपत्तिजनक सामग्रियां पाई जाने के मामले सामने आ रहे थे। इसके अलावा मंदिर परिसर में पेशाब करने का भी मामला सामने आया था।