Hindi News

indianarrative

यूपी की लाडली बनी UPPSC की सेकेंड टॉपर, ये रही टॉप 10 टॉपर्स की पूरी लिस्ट

photo courtesy shivakshi dixit

यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए लाखों अभ्यार्थी कोशिश करते है, लेकिन कुछ सलेक्शन कुछ का ही होता है। यूपीसीएस 2020 का अंतिम चयन की मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस मेरिट लिस्ट लखनऊ की बेटी शिवाक्षी दीक्षित ने दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया। यूपीपीएससी में सलेक्शन होने पर शिवाक्षी खुशी जताई। शिवाक्षी ने बताया कि मेरा बचपन से सपना था कि मैं सरकारी अफसर बनूं। इस सपने को पूरा करने के लिए मैंनें खूब मेहनत की और लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात एक किए। मुझे खुशी है मेरी मेहनत रंग लाई और मेरा चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। 
 
शिवाक्षी ने कहा कि मैं लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग से काम करना चाहती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। मेरा आईएएस में भी इंटरव्यू प्रस्तावित है, अगर सफल हुई तो उस क्षेत्र में भी बेहतर करने का प्रयास करूंगी।  शिवाक्षी के पिता स्व. कृष्णकांत दीक्षित बैंक मैनेजर है और मां वीणा दीक्षित टीचर है। शिवाक्षी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हाईस्कूल स्प्रिंगडेल स्कूल से की। शिवाक्षी ने बताया कि मैंने एनसीईआरटी की किताबें पढ़ी, रिवीजन पर ध्यान दिया और करेंट अफेयर्स पर फोकस बनाये रखा। 
 
जिसकी वजह से एग्जाम क्लीयर करने में मुझे आसानी हुई। आपको बता दें कि पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। आयोग ने 6 महीने में परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी किया। ये एक रिकार्ड है। आयोग के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में पीसीएस परीक्षा पूरी हुई। आयोग ने एक से आठ अप्रैल तक इंटरव्यू कराए। इससे पहले 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। 
 
यूपी लोक सेवा आयोग के टॉप 10 टॉपर्स
  1. संचिता, दिल्ली
  2. शिवाक्षी दीक्षित, उत्तर प्रदेश
  3. मोहित रावत, हरियाणा
  4. शिशिर कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश
  5. उदित पनवर, उत्तर प्रदेश
  6. ललित कुमार मिश्रा, उत्तर प्रदेश
  7. प्रतीक्षा सिंह, उत्तर प्रदेश
  8. महिमा, उत्तर प्रदेश
  9. सुधांशु नायक, उत्तर प्रदेश
  10. नेहा मिश्रा, उत्तर प्रदेश