Hindi News

indianarrative

UP Board Exam 2021: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, 15 मई तक स्कूल और कॉलेज बंद

photo courtesy zeebiz

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड को लेकर ये फैसला किया। इससे पहले परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद 8 मई से बोर्ड की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन फिर से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। ये  परीक्षाएं कब होगी, इनकी नयी तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। यूपी बोर्ड को लेकर सीएम योगी के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया। 
 
सीएम योगी ने कहा- ' परीक्षाओं की नयी तारीखो पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने 15 मई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया। केंद्र सरकार के फैसले के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के टालने के संकेत दिए थे। उनका कहना था कि यूपी बोर्ड को लेकर निर्णय लेना आसान नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का प्रयागराज का बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड है, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 56-57 लाख विद्यार्थी हर साल बैठते है। 
 
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दुर्भाग्यवश बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़े लगभग 19 अधिकारी होते हैं, उनमें से 17 संक्रमित हैं और वे सभी अस्‍पतालों में है। आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कोरोनो वायरस के मामलों में को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया। इसके बाद अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।