Hindi News

indianarrative

UP: सीएम ऑफिस में महामारी का कहर, कई अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, तुरंत योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट

photo courtesy aaj tak

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। देश के कई राज्यों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय तक पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके चलते सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की  जानकारी दी।
 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए है… ये अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, इसलिए मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं।' आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों में उत्तर प्रदेश भी टॉप 5 राज्यों में शामिल है। उत्तर प्रदेश में आज 18 हजार से ज्यादा मामले आए है। इसमें राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 5300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। वहीं, दूसरे नंबर पर प्रयागराज है जहां 1800 से ज्यादा नए मामले है।

 
आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी खबर सामने आई थी। इसके बाद फैसला किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सिर्फ शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट के 44 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट में करीब 3400 स्टाफ मेंबर हैं। खबरों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की पीठें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से बैठेंगी।