Hindi News

indianarrative

Coronavirus: बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ, क्या है वजह जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट

photo courtesy ANI

आज सुबह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी और अब वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। सीएम योगी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित है। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। 
 
सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। इससे पहले आज सुबह ही समाजवादी  पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। 

 
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा- 'अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही इलाज शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।'
 
आपको बता दें कि सीएम ऑफिस में कई अधिकारी कोरोना सें संक्रमित निकले थे। जिसके बाद सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। जानकारी देते हुए सीएम योगी ने लिखा- 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए है… ये अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, इसलिए मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं।' आपको बता दें कि 5 अप्रैल को सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, लेकिन अब 9 दिन बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है।