कश्मीर अब वक्त के साथ बदलना सीख रहा है। कश्मीर के युवाओं ने 'द कश्मीर फैशन शो' में हिस्सा लिया। इसका आयोजन एसकेआईसीसी यानी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया गया था। इस दौरान लड़के-लड़कियों ने बेहतरीन रैंप वॉक किया और अपने अंदाज से सबको दिवाना बना दिया। इस फैशन शो को आयोजित करने के पीछे का मकसद युवाओं को अपनी कला दिखाने का मौका देना है। ये फैशन शो उन युवाओं के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें मॉडलिंग में अपना करियर बनाना है।
फैशन शो को लेकर डिजाइनर क्योशेबा ने कहा- 'फैशन बुरा नहीं होता है। ये सब ड्रेस और उनके प्रेजेंटेशन पर निर्भर करता है।' फैशन शो की एक कंटेस्टेंट सारा ने कहा कि ये एक गलत सोच कि महिलाओं को मॉडलिंग नहीं करनी चाहिए, ये सोच उनके लिए नहीं बनी है। इसी पुरानी सोच को तोड़ने के लिए इस फैशन शो को आयोजित किया गया है। सारा ने आगे कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मुझे शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है। आपको बता दें कि फैशन शो के लिए कश्मीर घाटी के कई जिलों में ऑडिशन हुए थे। जिसमें 22 कंटेस्टेंट्स ही सलेक्ट हो पाए।
इस फैशन शो की सराहना चारों तरफ हो रही है। ऐसे में आयोजक जल्द ही दूसरे फैशन शो को कराने की बात कह रहे है। इस शो में रेडियो जॉकी उमर वानी ने बतौर जज शिरकत की। उमर वानी ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है। वो भी जल्द युवाओं के लिए घाटी में एक्टिंग स्कूल खोलेंगे। आपको बता दें कि कश्मीर ने फिल्म इंडस्ट्री कई चमकते सितारें दिए है। जिसमें ऑस्कर विनर एआर रहमान, हिना खान, आसीम रियाज, अली गोनी, अनुपम खेर, दानिश रेनजू जैसे सितारें शामिल है। कश्मीर में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस युवाओं को जरुरत है सिर्फ एक मौके की… 'द कश्मीर फैशन शो' के जरिए युवाओं को प्रेरित करने का काम किया गया है।