Hindi News

indianarrative

पाक के नापाक मंसूबेः ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी के लिए बनाए सैकड़ों ट्विटर हैंडल

ट्रैक्टर रैली

दिल्ली में 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर दिल्ली पुलिस और किसानों में सहमति बन गयी है, सभी जगहों के रूट भी तय हो गए हैं। हालांकि रैली में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। रैली में साजिश रचने के लिए पाकिस्तान से 308 ट्विटर हैंडल ऑपरेट किए जा रहे थे। इन सभी ट्विटर हैंडल की दिल्ली पुलिस पूरी पड़ताल कर रही है। साथ ही इन्हें ब्लॉक भी कर दिया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने  रविवार को दावा किया कि गणतंत्र दिवस  के मौके पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 300 से अधिक ट्विटर खाते बनाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमें कई इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि इस ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी करने की साजिश रची जा रही है। 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान में बने हैं, ताकि लॉ एंड ऑर्डर को खराब किया जा सके और इस ट्रैक्टर परेड को डिस्टर्ब किया जा सके।

रविवार को पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी परेड के बाद तुरंत किसानों की ट्रैक्टर रैली में ड्यूटी करने के लिए शार्ट नोटिस पर तैयार रहें। पुलिस के मुताबिक इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी आतंकी ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं, ऐसे 308 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल भी मिले हैं। किसान नेता भी अपील कर रहे हैं कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालें,लेन में चलें,स्टंट न करें किसान वॉलिंटियर्स भी तैनात कर रहे हैं।