Hindi News

indianarrative

खुशखबरीः मेट्रो के बाद अब रेलगाड़ियां भी दौड़ेंगी, 100 और ट्रेन चलाने की तैयारी

खुशखबरीः मेट्रो के बाद अब रेलगाड़ियां भी दौड़ेंगी, 100 और ट्रेन चलाने की तैयारी

मेट्रो की तरह ही सरकार जल्दी ही लगभग 100 जोड़ी ट्रेन चलाने जा रही है। कोरोना के कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कुछ दिनों बाद ट्रेन चलाई गयीं थीं। क्यों कि त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है इसलिए सरकार इसी माह के दूसरे सप्ताह से कुछ और ट्रेन शुरू करने जा रहा है। श्रमिकों को लाने-लेजाने के लिए 230 स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही है।अब जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्‍हें भी 'स्‍पेशल' ही रखा जाएगा। यह ट्रेनें इंटरस्‍टेट चलेंगी। रेल मंत्रालय इन ट्रेनों के संबंध में राज्‍य सरकारों से चर्चा कर रहा है। रेल मंत्रालय को गृह मंत्रालय से अनुमति का इंतजार है।

रेल मंत्रालय पहले से ही चरणबद्ध ढंग से रेल सेवाओं की तैयारी चुका है। यात्रियों की डिमांड और कोविड के हालात को देखते हुए ट्रेनें चलाई जानी थीं, मगर बार-बार प्‍लान स्‍थगित कर दिया गया। अब जब केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के तहत सितंबर के दूसरे हफ्ते से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है तो बड़े पैमाने पर वर्कफोर्स एक जगह से दूसरी जगह जाएगी। त्‍योहारों का मौसम भी करीब है, ऐसे में ट्रेनों की डिमांड बढ़ जाती है। यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए इन नयी 100 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह भी कहा गया है कि जब ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जायेगा तो इन ट्रेनों का टाइमटेबल चेंज नहीं किया जाएगा।

 .