Hindi News

indianarrative

लाल किले तक पहुंचे उपद्रवी, पुलिस बस हाईजैक, क्रेन भी कब्ज़ाई

ट्रैक्टर रैली

किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली के बीच दिल्ली में कई जगहों पर बवाल शुरू हो गया है। जानकारी मिली है कि ITO पर उपद्रवियों ने पुलिस बस को हाईजैक कर लिया है, वहीं एक क्रेन भी छीन ली गई है। आईटीओ पर किसानों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस को गोले छोड़े जा रहे हैं। आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी आ रही है कि किसानों का ट्रैक्टर मार्च संयुक्त किसान मोर्चा के काबू से बाहर हो गया है। सिंघू बार्डर से तय रूट से अलग किसान ITO तक पहुंच हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि किसान अब बड़े नेताओं की सुनने को तैयार नहीं हैं। ITO पर पुलिस की तरफ़ से किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेट्स तोड़े गए और अक्षरधाम-नोएडा मोड़ के पास झड़प हुई. नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर भी झड़प हुई और कुछ जगह किसानों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए ग्रीन लाइन मेट्रो के सभी स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन्स को भी बंद रखा गया है। इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन, आईटीओ को भी बंद कर दिया गया है।