कश्मीर में आतंकियों से अब प्रकृति भी बदला लेने लगी है। इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि सीमा पार से ट्रेनिंग लेकर घाटी में वारदात करने आ रहे दो आतंकियों को गुलरेज नाला ही निगल गया। भारतीय सुरक्षा बलों ने इन दोनों आतंकियों के शव कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में एलओसी के नजदीक नाले से बरामद किए हैं। इनके पास से गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि आतंकी घुसपैठ करके इस तरफ दाखिल हुए थे लेकिन तेज बहाव की वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई।
गुलरेज नाले से निकाले गये आतंकियों के शवों से चार एके मैगजीन, 116 राउंड, एक हथगोला और अन्य सामान बरामद हुआ है। शवों को अस्पताल में ले जाया गया। एक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान समीर अहमद बट निवासी पुलवामा के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके परिवारवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
माना जा रहा है कि दोनों आतंकी सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ करके आए थे। पिछले दिनों बारिश के कारण एलओसी के पास नालों में काफी पानी आ गया था। इस दौरान यह आतंकी घुसपैठ करके इस तरफ दाखिल हो गए। हालांकि, ये तेज बहाव में फंस गए जिसकी वजह से डूबने से इनकी मौत हो गई। एसएसपी बांदीपोरा राहुल मलिक का कहना है, 'दोनों शवों के पास से गोला बारूद बरामद हुआ है। उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद ही सब साफ हो पाएगा।'.