Hindi News

indianarrative

दिल्ली में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

दिल्ली में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

<p id="content">दिल्ली के मायापुरी इलाके में में शनिवार सुबह मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक 45 साल के शख्स की मौत हो गई और  दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई।</p>
<strong> डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल अधिकारियों ने फैक्ट्री का दरवाजा तोड़ दिया और तीन लोगों को वहां से बचा लिया, जिनमें से एक अचेत अवस्था में था। गर्ग ने बताया कि उस व्यक्ति को तत्काल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान जुगल किशोर के रूप में की गई है। </strong>

गर्ग ने बताया कि फैक्टरी की इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी थी जहां मशीन और कच्चा माल था। उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों को बचाया गया है उनकी पहचान अमान अंसारी (18) और फिरोज अंसारी (24) के रूप में की गई है।.