Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी मार गिराए, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी मार गिराए, मुठभेड़ जारी

पाकिस्तान कश्मीर में हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। कभी सीज फायर वॉयलेशन करता है तो कभी आतंकियों की घुसपैठ करवाता है। पाकिस्तान की ऐसी हरकतों का जवाब भारतीय सुरक्षाबल देते रहते हैं। इसी क्रम में सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि टिकन इलाके में आतंकवादी सक्रिए हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे स्थान को घेरकर आतंकियों को सरैंडर के लिए कहा। लेकिन आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने तुंरत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। खबर लिखे जाने तक दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली कराया है। सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम इस ऑपरेशन में शामिल हैं। फिलहाल आतंकवादियों की कुल संख्या और उनके किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के नगरोटा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 4 आंतकवादियों को मार गिराया था। नरगोटा से पहले 6 नवंबर 2020 को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मेज पंपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था, वहीं एक आतंकवादी को सरेंडर करने पर मजबूर भी किया गया।.