Hindi News

indianarrative

Rafale Fighter Jet IAF: राफेल से इंडियन एयर फोर्स की बढ़ती ताकत से चीन और पाकिस्तान को आ रहा पसीना

Rafale Fighter Jet

फ्रांस से भारत तीन और नए राफेल लड़ाकू जेट भारत आ रहे हैं, जो अंबाला में गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल होंगे। तीनों लड़ाकू जेट मेरिनैक एयरबेस से कल उड़ान भरे और शाम 7बजे के आसपास गुजरात में लैंड किया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वायु सेना के एयरबस 330मल्टी-रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर आसमान में ओमान की खाड़ी में इन राफेल लड़ाकू जेट में फ्यूल भरा।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राफेल का एक और बैच भारत की नॉन-स्टॉप यात्रा के लिए रवाना हो गया है। संयुक्त अरब अमीरात द्वारा हवा में ईंधन भरा जाएगा। भारतीय की वायु शक्ति और बढ़ेगी."

बताते चलें कि, भारत को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन से 36राफेल जेट मिलने थे। समझौते के चार साल बाद, भारत को पांच राफेल जेट का एक पहला बैच पिछले साल जुलाई में मिला थाय़ तीन राफेल विमान का दूसरा जत्था पिछले साल तीन नवंबर को भारत पहुंचा था जबकि तीन राफेल का तीसरा बैच इस साल 27जनवरी को भारत पहुंचा।

राफेल लड़ाकू विमान ऐसे समय में भारत आए हैं, जब भारत चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के संबंधों में तनाव का सामना कर रहा है। ऐसे में ये लड़ाकू विमान आसमान में भारत की युद्धक क्षमता में कई गुना बढ़ोतरी करेंगे। भारत में फ्रांस के राजदूत (Ambassador of France to India) इमैनुएल लेनिन ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल के अंत तक पांच अतिरिक्त राफेल जेट भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह बहुत गर्व की बात है कि हम कोरोना महामारी के बीच भी अपने शेड्यूल और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।”