Hindi News

indianarrative

जयपुर के अस्पताल से Corona Vaccine की 320 डोज चोरी, Black Market में बेचे जाने की आशंका

320 Doses of Corona Vaccine Theft in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं जयपुर में कोरोना वैक्सी की चोरी का मामला सामने आया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में कहीं से कोरोना वैक्सीन चोरी हुआ हो। जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज लचोरी हो गई है।

कोरोना की डोज चोरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ये भी जांच करवाएगा कि कहीं वैक्सीन अवैध रूप से लगाने वाला रैकेट तो सक्रिय नहीं हो गया। कोरोना वैक्सीन की चोरी का ये देशभर में पहला मामला है। खास बात ये है कि जब सीसीटीवी फुटेज की प्रड़ताल की गई तो जिस जगह से ये वैक्सीन चोरी हुई वहां का सीसीटीवी कैमरा ही काम नहीं कर रहा था। ऐसे में शक है कि अस्पताल के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से ये चोरी की वारदात की गई है।

राजस्थन देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जिसने सोमवार दोपहर तक एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है। राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राज्य के चिकित्सा कर्मियों को एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए बधाई दी। उन्होंने राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में टीकाकरण कराने की भी अपील की।