Hindi News

indianarrative

Nagrota Militant Attack: बाल-बाल बचा 'पुलवामा' जैसा हादसा, नगरोटा में 4 आतंकी ढेर

Nagrota Militant Attack: बाल-बाल बचा 'पुलवामा' जैसा हादसा, नगरोटा में 4 आतंकी ढेर

कश्मीर में पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम होगी है। पाकिस्तान ने कश्मीर में पुलवामा जैसा आतंकी हादसा करने के लिए 4 आतंकियों भारी गोला-बारूद के साथ भेजा था। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता से नगरोटा (<strong><a href="https://www.youtube.com/watch?v=9ehQZYVfLGA">Nagrota Militant Attack</a></strong>) में आतंकी हमला नाकाम होने से  एक और 'पुलवामा' जैसा हादस होने से बाल-बाल बच गया। कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक चारों आतंकी जैश-ए-मुहम्मद के हैं। चारों पाकिस्तानी नागरिक हैं। ऐसे भी सुबूत मिल चुके हैं। जिस ट्रक में आतंकी छिपे हुए थे वो सांबा सेक्टर से आ रहा था और घाटी की ओर जा रहा था। दिलबाग सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले लगभग इसी स्थान पर तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था। उनके पास भी भारी मात्रा में गोला-बारूद था।

जम्मू के नगरोटा में बन टोल प्लाजा के पास आज सुबह हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी एक ट्रक में छिप कर श्रीनगर की ओर जा रहे थे। टोल नाके पर सुरक्षा जांच के दौरान अचानक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं।

इसे भी देखेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/shah-mahmood-qureshi-has-told-opposition-to-let-abhinandan-varthaman-go-or-else-india-will-attack-16147.html">पुलवामा में पाकिस्तानी हाथ का खुलासा</a>

पहले से सतर्क सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। काफी देर तक दोनों ओर भारी गोली-बारी हुई और चारों आतंकी मार गिराए गए। इस मुठभेड़ के बाद जम्मू के आस-पास के इलाकों और ऊधमपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बन टोल प्लाजा पर इन आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू हुआ उससे कुछ देर पहले ही पाकिस्तान ने सीमा पर सीज फायर शुरू कर दिया था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से दो की शिनाख्त कर ली गई है दोनों पाकिस्तानी आतंकी है।

&nbsp;

( वीडियो सौजन्यःANI)

&nbsp;

&nbsp;.