Hindi News

indianarrative

तृणमूल में जारी है भगदड़! अमित शाह से मुलाकात कर 5 नेता बीजेपी में हुए शामिल

अमित शाह मुलाकात कर भाजपा में शमिल हुए TMC के नेता

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियसी सरगर्मी तेज है। बीजेपी ने बंगाल को फतह करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। पार्टी के शिर्ष नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर  रहे हैं। सत्तारुढ़ दल टीएमस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चके हैं। शनिवार को फिर से अमित शाह से मुलाकात के बाद कई नेता टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। राजीब  बनर्जी के साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।

राजीब बनर्जी ने 22 जनवरी को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। उन्हें ममता ने राज्य के वन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी। दोमजूर विधानसभा सीट से विधायक एवं पूर्व वन मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा था। हाल ही में विधायक बैशाली डालमिया को टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते बाहर कर दिया था। बल्‍ली सीट से विधायक वैशाली डालमिया ने भ्रष्‍टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।  बैशाली डालमिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कद्दावर अध्‍यक्ष रहे जगमोहन डालमिया की बेटी हैं।

वहीं, हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती और एक्टर रुद्रनील घोष ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं, नदिया जिले के राणाघाट पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे टीएमसी के बागी नेता पार्थसारथी चट्टोपाध्याय के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

इसके पहले भी टीएमसी के कई बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को लेकर शुक्रवार को एक बैठक की थी, जिसमें पार्टी से पलायन करने वालों पर ध्यान देने की बजाय प्रचार पर फोकस करने पर जोर दिया गया। टीएमसी नेतृत्व की ओर से यह भी कहा गया है कि पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ गलत बयानबाजी न की जाए क्योंकि इससे मतदाताओं में नकारात्मक संदेश जाता है।