Hindi News

indianarrative

गजब! शराब दुकान की निलामी में भिड़ीं दो महिलाएं, लगा डाली 510 करोड़ की बोली

Wine Shope

राजस्थान सरकार राज्य में शराब की दुकानों के लिए नीलामी करा रही है। इस दौरान एक बढ़ी ही गजब की घटना देखने को मिली। हनुमानगढ़ जिले के कुईंयां गांव के लिए शराब की दुकान की बोली लगाई जा रही थी। शराब दुकान के लिए बोली 72 लाख से शुरू हुई और लगातार बढ़ते हुए 510 करोड़ पर जा कर खत्म हुआ। दरअसल  इस शराब दुकान पर कब्जे के लिए एक ही परिवार की दो महिलाओं में ऐसी होड़ मची कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई बोली रात 2 बजे जाकर 510 करोड़ रुपये पर समाप्त हुआ।

यहीं शराब की दुकान पिछले वर्ष महज 65 लाख में बिकी थी। इस वर्ष इस शराब की दुकान की बोली 72 लाख से शुरू की गई। इस दुकान की खरीद को लेकर कुईंया गांव के एक ही परिवार की दो महिलाओं में बहस छिड़ गई। सुबह 11 बजे से बोली लगनी शुरू हुई, जो रात दो बजे 510 करोड़ रुपये पर जाकर समाप्त हुई। इतनी बड़ी बोली लगने के बाद आबकारी अधिकारियों के भी हाथ पांव फूले हुए हैं। 510 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाली महिला किरण कंवर को दो दिन के अंदर दुकान की कुल कीमत का दो प्रतिशत पैसा जमा कराने के  लिए कहा गया है।

वहीं बोली के हिसाब से अधिकारियों ने किरण कंवर के पक्ष में अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि यदि बीड का विजेता दुकान नहीं लेती हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्टेट कर दिया जाएगा। राजस्थान में शराब की दुकानों की इस तरह बोली लगाने का लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। जो दुकानें पांच से दस लाख में बिकती थी, वो इस बार पांच से दस करोड़ में बिकी हैं।