Hindi News

indianarrative

Facebook Data Leak: खबरदार, सेफ नहीं है Facebook, मार्क जुकरबर्ग समेत 53 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी

Facebook User's Private Data Leaked

फेसबुक के 50 करोड़ से अधिक यूजर्स की निजी जानकारी लीक हो गई है। फेसबुक के लीक हुए डाटा में ईमेल एड्रेस और फोन नंबर समेत तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। एक रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है। शनिवार को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के फोन नंबर और निजी डाटा को हैकर्स ने सार्वजनिक कर दिया है।

लीक हुए डाटा में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का फोन नंबर भी शामिल है। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक इसमें साठ लाख भारतीयों का डेटा भी शामिल है। बता दें कि देश में अभी डेटा सुरक्षा को लेकर कोई कानून नहीं है, इससे जुड़ा एक डेटा प्रोटेक्शन बिल लोकसभा में अटका हुआ है।

फेसबुक मामले में हैकर्स ने 106 देशों के यूजर्स का डाटा सार्वजनिक किया है। आशंका है कि 60 लाख भारतीय यूजर्स के डाटा को भी हैक किया गया है। हैकर्स ने फेसबुक आईडी, नाम, पता जन्मदिन और ई-मेल एड्रेस चुराया है। हालांकि फेसबुक के मुताबिक लीक हुए सारे डेटा 2019 से पहले के हैं। डेटा लीक होने के बाद सबकुछ ठीक कर दिया गया था। हालांकि जानकारों के मुताबिक पुराने डेटा से भी हैकर्स यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बताते चलें कि, फोसबुक डेटा लीक होने को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं। ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर 5.62 लाख भारतीय का फेसबुक डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। यह राजनीतिक परामर्श देने का काम करती है। इसको लेकर सीबीआई ने मामला भी दर्ज किया था।