Hindi News

indianarrative

Corona Curfew: दिल्ली होगी Unlock या फिर लगेगा Lockdown, देखिए क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट

दिल्ली में Unlock या Lockdown?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया था। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे थे, हालात इतना बेकाबू हो गया था कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं थे और ना ही ऑक्सीजन। हालांकि, इस वक्त दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है लेकिन यहां की जनता ने सरकार से मांग की है कि एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया जाए।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पिछले हफ्ते 1 महीने से चल रहे लॉकडाउन को 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया था। अब लोकल सर्किल सर्वे के अनुसार, 68 फीसदी लोग कम से कम एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। कोरोना की ताजा स्थिति को देखते हुए दिल्ली के सभी 11 जिलों के करीब 9,000 निवासियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इनमें 69 फीसदी पुरुष थे जबकि 31 फीसदी महिलाएं थीं। इससे पहले 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन के दौरान सर्वे में 74 फीसदी लोगों ने प्रतिबंध आगे बढ़ाने की मांग की थी।

ताजा सर्वे में प्रतिक्रियाएं देते हुए 10% फीसदी लोगों ने कहा कि लॉकडाउन को तीन हफ्ते के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। जबकि 26 फीसदी निवासी 2 हफ्ते और 32 फीसदी 1 हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं। हालांकि सिर्फ 10 फीसदी लोगों ने ये भी कहा कि लॉकडाउन/कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाना चाहिए और सारी पाबंदी भी हटा देनी चाहिए। 22 फीसदी मतदाताओं ने संपूर्ण लॉकडाउन हटाने की बात कहकर केवल नाइट और वीकेंड कर्फ्यू लगाने की बात कही।

दिल्ली में 18 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। इन पांच हफ्तों के भीतर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामलों की संख्या 26 हजार से घटकर 3-6 हजार पर आ गई। पॉजिटिविटी रेट भी 36 फीसदी से गिरकर 5-7 फीसदी पर आ गया। रिकवरी रेट बढ़ने के कारण सरकार और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता भी बढ़ गई है। हालांकि, दिल्ली में कोविड से मरने वालों की संख्या रोजाना अभी भी 200-300 के दायरे में है।