पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की दूसरी बरसी पर पुलिस ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड से सात किलोग्राम (7kg IED recovered) इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बरामदगी के साथ, पुलिस ने 2019 के पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर विस्फोट करने की आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया (Major Tragedy Averted)।
चूंकि ऐसे इनपुट थे कि आतंकवादी आतंकी साजिश रच सकते हैं, सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह एक बड़ा आईईडी था।" बस स्टैंड जम्मू शहर में एक भीड़-भाड़ वाली जगह है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं।
अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंच कर इलाके की सघन तलाशी की। 2019 में, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदे वाहन से उस बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें सीआरपीएफ जवान सवार थे। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।