Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: सरकार ने दी पेंशनर्स को बड़ी राहत, खाते में कितने आए पैसे, अब WhatsApp पर कर सकेंगे पता

अब घर बैठे मिलेगी पेंशन स्लिप

मोदी सरकार ने पेंशनभोही कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब उन्हें अपने पेंशन स्लिप के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वे पेंशनरों की पेंशन स्लिप उनके मोबाइल नंबर पर SMS और ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। इसमें जमा की गई राशि और टैक्स कटौती के विवरण के साथ भुगतान की गई मासिक पेंशन का पूरा विवरण होगा।

पेंशन वितरण करने वाले बैंकों से सीपीपीसी ने कहा कि वे पेंशनर्स की सहूलियत के लिए उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करें। इस सिलसिले में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण (डीओपीपीडब्ल्यू) ने 22जून 2021को एक कार्यालय ज्ञापन भी जारी किया। जिसमें कहा गया, बैंकों ने इस फैसले का स्वागत किया, क्योंकि पेंशन स्लिप के जरिए पेंशनभोगियों द्वारा आयकर, महंगाई राहत भुगतान आदि के क्लेम में मदद मिलेगी।

पेंशन स्लिप में मासिक पेंशन भुगतान औऱ कर के लिए जमा और कटौती की गई राशि का विवरण दिया होगा। ये जानकारी पेशंनभोगियों द्वारा आयकर महंगाई राहत भुगतान के संबंध में और डीआर बकाया का दावा करने में काम आएगी। नए नियम के तहत अब सभी पेंशन वितरण बैंक पेंशनर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पेंशन जमा करने के बाद पेंशन स्लिप भेजेंगे। एसएमएस, व्हाट्सऐप व ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

इस महीने से मिलेगा डीए का लाभ

केंद्र सरकार 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को 1 जुलाई, 2021 से सातवें वेतन आयोग के तहत स्वीकृत महंगाई भत्ते (डीए) का लाभ देने वाली है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल से ये प्रस्ताव अटका हुआ है, लेकिन हाल ही में सरकार ने संसद में अगले महीने से रुका हुआ महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) लागू करने की पुष्टि की है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले महीने से वेतन बढ़ कर आएगी।