Hindi News

indianarrative

Bengal Vidhansabha Chunav 2021: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रोया गड़बड़ियों का रोना, शाम 6.30 बजे तक बंगाल में 80% वोटिंग

नंदीग्राम में एक बूथ पर ममता बनर्जी। फोटो-आईएएनएस

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दूसरे चरण (Second Phase) का मतदान (Voting) शाम 6.30 बजे समाप्त हो गया। बंगाल में दूसरे चरण के तहत 4 जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान नंदीग्राम दिन भर सुर्खियों में रहा। चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में 22 कंपनी केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की थी।

शाम छह बजे तक 80.43 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नंदीग्राम में 80.79 फीसदी मतदान हुआ है। दक्षिण 24 परगना में 79.56 फीसदी, पूर्व मेदिनीपुर में 81.23 फीसदी, पश्चिम मेदिनीपुर में 78.02 फीसदी और बांकुड़ा में 82.92 फीसदी मतदान हुआ है। 

कई मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की शिकायत आई, लेकिन शाम होते-होते पूरा फोकस नंदीग्राम पर शिफ्ट हो गया। बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी 100 बूथों पर एजेंट नहीं दे पायी है, जबकि बाद में ममता बनर्जी ने फिर आरोप लगाया कि केंद्रीय वाहिनी पक्षपात कर रहा है। ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात की शिकायत की और राज्यपाल को फोन कर शिकायत की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनकर से फोन पर बात करके आरोप लगाया कि कानून और व्यवस्था का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। ममता ने नंदीग्राम से ही राज्यपाल को फोन किया, जहां से वह सुवेन्द्र अधिकारी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संबंधित लोगों द्वारा ध्यान दिया जाएगा।

राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, "ममता बनर्जी ने कुछ समय पहले फोन करके कुछ मामलों पर चिंता जताई है। मैं उन्हें कानून के पालन को लेकर आश्वस्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि सभी लोग सही भावना और ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि लोकतंत्र हमेशा कायम रहे।"

इससे पहले बनर्जी ने नंदीग्राम से धनकर को फोन करके बताया था कि किसी भी समय कुछ भी हो सकता है। साथ ही कहा था कि जिस सीट से वे चुनाव लड़ रही हैं वहां कानून और व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया, "दूसरे राज्यों के लोग नंदीग्राम में आकर हंगामा कर रहे हैं और मैंने सुबह से 63 शिकायतें दर्ज की हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।" उन्होंने यह भी कहा कि नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं और वे बिहार और उत्तर प्रदेश से आए हैं।

पिछले कई दिनों से नंदीग्राम में डेरा जमाए बैठीं बनर्जी ने दोपहर 1 बजे अपने घर से निकलीं और एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस द्वारा गड़बड़ी के कई आरोपों के बीच नंदीग्राम में मतदान जारी है।