Hindi News

indianarrative

कोलकता के एक बिल्डिंग में भीषण आग, दमकलकर्मी समेत 9 लोगों की मौत

कोलकाता

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 17वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।  इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 अग्निशमनकर्मी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  भी मौके पर पहुंची, उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार वालों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

खबरों के मुताबिक, आग न्यू कोइलाघाट बिल्डिंग  में लगी थी। मृतकों में एक पुलिस अधिकारी और एक रेलवे सुरक्षा बल का कर्मी भी है। यह इमारत कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर है। सात में से 5 लाशें इमारत के एलीवेटर पर पाई गईं। आग बुझाने में दमकल की कम से कम 25 गाड़ियां लगाई गई थीं।

घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा, “यह काफी दुखद है। सभी मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए की मुआवाजा राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।” मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए रेलवे को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये प्रॉपर्टी रेलवे की है। यह उनकी जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने बिल्डिंग का मैप नहीं उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा, “मैं इस दुखद घटना पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं लेकिन रेलवे विभाग से यहां कोई नहीं आया।”

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी। इसमें पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है। वहीं, पुलिस ने बताया कि आग बुझाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्ट्रैंड रोड पर यातायात को रोक दिया गया था। न्यू कोइला घाट बिल्डिंग एक ऑफिसियल बिल्डिंग है, जिसमें ईस्टर्न रेलवे और सदर्न ईस्टर्न रेलवे के कार्यालय हैं। यह हुगली नदी के किनारे है। शाम 6:30 बजे आग की सूचना के बाद दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इमारत में रेलवे टिकटिंग के कई कार्यालय हैं। खबरें हैं कि बिजली बंद की जाने के कारण ऑनलाइन बुकिंग भी प्रभावित हुई है।