Hindi News

indianarrative

Ghaziabad Assault Case यूपी में दंगों की एक और Tool Kit, अखिलेश के नजदीरी सपा नेता उम्मेद पहलवान ने रची साजिश!

यूपी में दंगों की एक और Tool Kit, सपा नेता उम्मेद पहलवान से रची साजिश!

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग तांत्रिक की दाढ़ी काटने और जय श्री राम-वंदे मातरम कहते हुए जो वीडियो वायरल हुआ था उसको लेकर एक नया खुलासा हुआ है, दरअसल यह सब एक साजिश के तहत हुआ है, समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान इदरीसी ने यूपी में दंगा फैलान के फिराक से इस पूरे वीडियो की सच्चाई को बदल दिया और झूठा बयान दिलवाया। असल में हुआ कुछ और था और दिखाया कुछ और गया। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग तांत्रिक की दाढ़ी काटने के मामले में भड़काऊ वीडियो के पीछे सपा नेता उम्मेद पहलवान इदरीसी की साजिश सामने आई है। सपा नेता ने घटना के बाद बुजुर्ग को अपने ऑफिस बुलाकर झूठा बयान दिलवाया, साथ ही जय श्री राम-वंदे मातरम की फर्जी कहानी गढ़ फेसबुक लाइव किया था। इस मामले में अब गाजियाबाद पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस ने जौसे ही एफआईर दर्ज किया सपा नेता फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, इस वक्त सोशल मीडिया पर उम्मेद की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहा है।

फेसबुक लाइव कर दिलवाया गया गलत बयान

इस मामले में अब लोनी बॉर्डर पुलिस ने इस मामले में अब समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये वही उम्मेद पहलवान है जिसने 7जून यानी जिस दिन एफआईआर दर्ज हुई उसी दिन पीड़ित बुजुर्ग को अपने बगल में बिठाकर उसके साथ फेसबुक लाइव किया था। उम्मेद के ही करने पर इंतजार ने आरोपी प्रवेश गुर्जर के खिलाफ जबरन उगाही की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इंतजार की तलाश पुलिस वीडियो को वायरल करने के आरोप में भी कर रही है।

ट्विटर पर केस दर्ज

बताते चलें कि, इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एक और FIR दर्ज किया है, जिसमें ट्विटर इंडिया समेत 9लोगों को आरोपी बनाया गया है। ये वो लोग हैं जिन्होंने वीडियो की सत्यता जाने बिना ही ट्वीट कर दिया और एस साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की।

बुजुर्ग तांत्रिक को पहले से जानते थे आरोपी

यहां तक पीड़ित बुजुर्ग को आरोपी पहले से जानते थे और इस घटना में मुस्लिम युवक भी शामिल थे। पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक, अज्ञात ऑटो सवार पांच लोगों ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़ित तांत्रिक जानकार के साथ बाइक पर मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर के घर पर गया था। वहां प्रवेश ने 10 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। इसमें मुस्लिम युवक भी शामिल थे। पुलिस का मानना है कि घटना का मजमून भी सपा नेता उम्मेद पहलवान इदरीसी के दफ्तर में बदला गया था।