Hindi News

indianarrative

लॉकडाउन में नौकरी गंवाने वालों के लिए नई रोजगार स्कीम

लॉकडाउन में नौकरी गंवाने वालों के लिए नई रोजगार स्कीम

<p id="content">वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए गुरुवार को एक नई स्कीम आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मिली आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए उपायों से अर्थव्यवस्था में सुधार के क्रम में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नई स्कीम लांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों के लिए लाई जा रही यह स्कीम एक अक्टूबर 2020 से प्रभावी होगी।</p>
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत उन कंपनियों को शामिल किया जाएगा जिनमें कर्मचारियों की संख्या 1,000 या उससे कम हो। एक अनुमान के अनुसार, औपचारिक यानी फॉर्मल सेक्टर की करीब 65 फीसदी कंपनियां इस सकीम के तहत शामिल होंगी।

वित्तमंत्री कोरोना महामारी के कहर से निपटने के लिए नए राहत के नए उपायों की घोषणा को लेकर एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं। इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने एक मार्च के बाद और 30 सितंबर से पहले अपनी नौकरी गंवाई है।.