Hindi News

indianarrative

निवार के बाद तमिलनाडु और केरल पर मंडरा रहा 'बुरेवी' का खतरा

निवार के बाद तमिलनाडु और केरल पर मंडरा रहा 'बुरेवी' का खतरा

शक्तिशाली चक्रवाती तूफान निवार की मार से तमिलनाडु और केरल अभी ठीक से संभल भी नहीं पाए हैं, कि एक और तूफान का खतरा अब इन दोनों राज्यों पर मंडरा रहा है। निवार के बाद बंगाल की खाड़ी में अब बुरेवी (Burevi Cyclone) नाम का तूफान जोर पकड़ रहा है। जिसका निशाना तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाके बन सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बुरेवी तूफान बंगाल की खाड़ी में शक्तिशाली हो रहा है (Burevi Cyclone)। इसका असल तमिलनाडु और केरल पर पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/kala/pongal-festival-supreme-court-declares-holiday-tamil-nadu-chief-minister-thanks-19475.html">पोंगल पर्व पर सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टी घोषित की, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद</a>

बुरेवी तूफान श्रीलंका के तट को 2 दिसंबर को पार करेगा। जिसके बाद ये तूफान भारत की ओर बढ़ेगा। तमिलनाडु और केरल में ये तूफान भारी बारिश लेकर आएगा। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वो समुद्र में न जाएं। अगले 12 से 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। जानकारी के मुताबिक तूफान जब ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा तो इसे बुरेवी कहा जाएगा। तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

2 और 3 दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलविल्ली, रामनाथपुरम, शिवगंगा, टेनकासी, तुतुकुड़ी में भारी बारिश होगी। जबकि केरल के कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, अलापुजा, पटनामतिता में 3 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वो कोरोरिन एरिया, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु-केरल तट पर 2 से 4 दिसंबर तक समुद्र में न जाएं। लक्षदीप-मालदीव एरिया और दक्षिण पूर्व अरब सागर की ओर 3 से 4 दिसंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।.