Hindi News

indianarrative

Afghanistan के स्टार क्रिकेटर Rashid Khan की दुनिया भर के नेताओं से अपील, ईश्वर के लिए हमें अकेला न छोड़ें

Afghanistan के स्टार क्रिकेटर Rashid Khan की दुनिया भर के नेताओं से अपील

अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है, जिसके बाद अमेपिका समेत बाकी के देश अपने लोगों को वहां से निकाल रहे हैं। इस बीच अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान के दुनिया भर के नेताओं से अपील करते हुए कहा है कि, हमें मरने के लिए न छोड़ें।

अमेरिकी सेना के जाने के बाद से तालिबान आतंकवादियों का अफगानिस्तान में कहर बढ़ते जा रहा है। इसके साथ ही पिछले चार दिनों से तालिबान छह प्रांतीय राजधानयिों पर कब्जा किया है। कई शहरों पर कब्जा कर चुका तालिबान वहां क्रूर हत्याएं कर रहा है। दहशत का आलम यह है कि यहां नागरिक घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। इस बीच अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेट राशिद खान ने बड़े ही मार्मिक शब्दों में ट्विटर पर गुहार लगाई है कि हमें मरने के लिए न छोड़ें।

राशिद खान ने की अपील

अपने देश में हालात को बेहतर बनाने के लिए क्रिकेटर राशिद खान ने सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर लिखा कि, दुनिया भर के प्रिय नेताओं। मेरा देश संकट में है। हजारों लोग मारे जा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। हर रोज हमारे लोग शहीद हो रहे हैं। इसके आगे उन्होंने अफगानिस्तान के हालात को बयां किया है। दिग्गज स्पिनर ने लिखा है कि घरों और संपत्तियों को तबाह किया जा रहा है। हजारों लोग अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं। ऐसे हालात में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगान लोगों की हत्याओं और अफगानिस्तान को बर्बाद होने से बचा लीजिए। हम शांति चाहते हैं।

इस ट्वीट में राशिद खान ने अफगानिस्तान का झंडा लगाते हुए हाथ जोड़ने का भी सिंबल बनाया है। राशिद खान की इंडिया समेत दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। बताते चलें कि, भारत भी अफगानिस्तान में हालात खराब होने के बाद अपने नागरिकों को वहां से वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।