भारतीय जनता पार्टी (BJP Meet) की कोरोना काल के बाद रविवार को हुई सबसे बड़ी बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संबोधित किया। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों (BJP National meet ahead of Assembly elections) से लेकर प्रदेशों के सभी अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों ने हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन मिला। बैठक के प्रारम्भ में कोरोनाकाल के दौरान जान गंवाने वाले पार्टी कार्यकतार्ओं को श्रद्धांजलि दी गई। अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में तीनों कृषि कानूनों और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई।
सुबह दस बजे से शुरू हुई इस बैठक का जहां प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया, वहीं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त, प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने हिस्सा लिया।
कोरोनाकाल के बाद बीजेपी की हुई इस पहली बड़ी बैठक में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल सहित पांच प्रमुख चुनावी राज्यों पर खासतौर से मंथन चल रहा है। वहीं पार्टी अब तक के अभियानों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार करने पे भी चर्चा कर रही है