नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। बताया जा रहा है कि लैंडिंग सुरक्षित हो गई है और सभी यात्री और क्रू मेंबर्स भी सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेक ऑफ के दौरान एयर एंबुलेंस का एक पहिया अलग हो गया था। कुछ देर के लिए मुंबई एयरपोर्ट का संचालन सस्पेंड करवाया गया और एयर एंबुलेंस की बैली लेंडिंग के लिए रनवे फोम फैला दिया गया। इसके बाद एयर एम्बुलेंस के पायलट्स ने लैंडिंग गियर का उपयोग किए बिना एयर एंबुलेंस की ‘बेली लैंडिंग’ कराई।
Full Emergency declared for a non-scheduled Nagpur to Hyderabad flight. The flight was diverted to Mumbai. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 6, 2021
ऐसा बताया जाता है कि टेकऑफ के दौरान ही एयर एंबुलेंस के आगे वाले व्हील खुल गये और जमीन पर गिर गए। पायलट को जैसे ही जानकारी हुई उसने एटीसी को बताया। एटीसी ने पायलट को हैदराबाद की जगह मुंबई की ओर मुड़ने के निर्देश दिए। एयर एंबुलेंस के मुंबई पहुंचने से पहले रनवे सभी आपातकालीन इंतजाम कर लिए गए थे।
एटीसी ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं। एयर एंबुलेंस के मेंटिनेंस की रिपोर्ट भी मांगी गई है।