Hindi News

indianarrative

Air Ambulance Emergency Landing: नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस का पहिया टूटा, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। बताया जा रहा है कि लैंडिंग सुरक्षित हो गई है और सभी यात्री और क्रू मेंबर्स भी सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेक ऑफ के दौरान एयर एंबुलेंस का एक पहिया अलग हो गया था। कुछ देर के लिए मुंबई एयरपोर्ट का संचालन सस्पेंड करवाया गया और एयर एंबुलेंस की बैली लेंडिंग के लिए रनवे फोम फैला दिया गया। इसके बाद एयर एम्बुलेंस के पायलट्स ने लैंडिंग गियर का उपयोग किए बिना एयर एंबुलेंस की ‘बेली लैंडिंग’ कराई।

ऐसा बताया जाता है कि टेकऑफ के दौरान ही एयर एंबुलेंस के आगे वाले व्हील खुल गये और जमीन पर गिर गए। पायलट को जैसे ही जानकारी हुई उसने एटीसी को बताया। एटीसी ने पायलट को हैदराबाद की जगह मुंबई की ओर मुड़ने के निर्देश दिए। एयर एंबुलेंस के मुंबई पहुंचने से पहले रनवे सभी आपातकालीन इंतजाम कर लिए गए थे।

एटीसी ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं। एयर एंबुलेंस के मेंटिनेंस की रिपोर्ट भी मांगी गई है।