Hindi News

indianarrative

इंडियन एयर फोर्स में जल्द शामिल होगा आकाश का ‘बाहुबली’ F-15EX

भारतीय वायु सेना में शामिल होगा आधुनिक युद्धक विमान F-15EX

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। बाइडन ने चार्ज लेते ही अत्याधुनिक युद्धक विमान F-15EX को लेकर भारत-अमेरिका डिफेंस डील (India America Defence Deal) को मंजूरी दे दी है। जल्द ही अमेरिका का एडवांस फाइटर जेट भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होगा (Indian Air Force)। पाकिस्तान और चीन जैसे आक्रामक पड़ोसी देशों के होते हुए भारत को दो फ्रंट पर युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए हर समय अलर्ट रहना पड़ता है। इन दोनों से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना का अपग्रेड होना बेहद जरूरी है। राफेल के बाद F-15EX के आने से वायु सेना की मारक क्षमता और भी ज्यादा हो जाएगी।

बोइंग डिफेंस की अधिकारी मारिया लेन ने कहा, भारत और अमेरिका सरकारों के बीच फाइटर जेट को लेकर बात चल रही है। दोनों देशों की एयर फोर्स के बीच F-15EX की जानकारी साझा की गई है। अमेरिका सरकार ने भारत को F-15EX एयरक्राफ्ट देने संबंधी निवेदन को मंजूरी दे दी है। बोइंग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि F-15EX बेंगलुरु एरो इंडिया 2021 (Aero India 2021 Bengluru) में भी अपने दमखम का प्रदर्शन करेगा। 

दुश्मनों का काल F-15EX

F-15EX फाइटर जेट दुनिया के सबसे आधुनिक युद्धक विमानों में से है। ये किसी भी परिस्थिति में युद्ध का परिणाम बदलने का दमखम रखता है। रात के समय, खराब मौसम में भी संचालित होने वाली तकनीक से लैस है। यह बहुउद्देशीय विमान एफ-15 सीरीज का सबसे आधुनिक विमान है। यह विमान भविष्य की तैयारियों के हिसाब से तैयार किया गया है। आकाश का ये बाहुबली दुश्मनों पर जीरो एरर के साथ निशाना लगाता है।