Hindi News

indianarrative

बिजली के खंभे से टकराया हवाई जहाज, बाल-बाल बचा बड़ा हादसा

plane accident

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर शनिवार को ‘एयर  इंडिया एक्सप्रेस’ के एक बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकरा गया। इस हादसे में विमान का दाहिना पंख से क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयरपोर्ट के डायरेक्टर मधुसूदन राव ने कहा कि यह घटना शनिवार शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास हुई। घटना के तुरंत बाद रनवे पर तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ियों और एयरपोर्ट सुरक्षा के जवानों को भेजकर विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि जब फ्लाइट लैंड कर रही थी तो उसका एक विंग  बिजली के खंभे से टकरा गया।

विमान में यात्रा कर रहीं रेशमा ने कहा कि उतरने के समय थोड़ा का झटका लगने के कारण दहशत फैल गई थी लेकिन बाद में लैंड़िग ठीक हो गई। यह फ्लाइट विजयवाड़ा के रास्ते तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हुई थी। उड़ान में 64 यात्रियों में से 19 यात्री विजयवाड़ा में उतरने वाले थे और बाकी 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली में उतरना था। फ्लाइट में सवार यात्रियों में से एक ने कहा कि जब फ्लाइट विंग बिजली के खंभे से टकराया था, तब हमें एक छोटा सा झटका महसूस हुआ था