Hindi News

indianarrative

BRICS: एससीओ में पाक को ठोकने के बाद अब ब्रिक्स में अजित डोबाल के निशाने पर चीन

BRICS: एससीओ में पाक को ठोकने के बाद अब ब्रिक्स में अजित डोबाल के निशाने पर चीन

एससीओ की बैठक में पाकिस्तान की ओछी हरकत पर मीटिंग का बहिष्कार कर देश का गौरव बढ़ाने वाले भारतीय एनएसए अब ब्रिक्स एनएसए सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स एनएसए की यह वेब बैठक होगी। ऐसा माना जा रहा है अजित डोबाल इस बैठक में चीन की चालबाजियों का पर्दाफाश कर सकते हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष यांग जिएची से ब्रिक्स की एक वर्चुअल बैठक में एक दूसरे के मुखातिब होंगे। लद्दाख में दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनों से जारी गतिरोध के चलते दोनों के बीच की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। इस वर्चुअल मुलाकात में दोनों के बीच दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद पर भी बात हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को रूस में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई थी।

इसे भी पढ़ेंः <a title="" href="https://hindi.indianarrative.com/india/frivolous-act-in-sco-meet-india-walk-out-russia-reprimanded-pakistan-russia-12522.html">SCO में ओछी हरकत! भारत ने किया मीटिंग का बहिष्कार, रूस ने पाक को धिक्कारा</a>

लद्दाख में दोनों देश मई से ही एक-दूसरे के आमने-सामने हैं और कई स्तर की राजनयिक और मिलट्री लेवल की बातचीत के बाद भी अब तक इसका हल नहीं निकल पाया है। ब्रिक्स मीटिंग में दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ में कुछ नमी आ सकती है। यांग चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मामलों के केंद्रीय आयोग के कार्यालय के निदेशक भी हैं। ऐसे में डोवल के साथ उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

&nbsp;.