Hindi News

indianarrative

अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव, घर में हुई क्वारंटाइन

Akali Dal leader Harsimrat Kaur Badal corona positive

पंजाब की सांसद और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। सासंद ने खुद कहा कि वह खुद को गांव बादल स्थित अपने ससुराल में क्वारंटाइन कर लिया है। हरसिमरत कौर बादल ने खुद अपने फेसबुक पेज पर शुक्रवार सुबह पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी। सांसद ने अपनी पोस्ट में अपील की कि उनके संपर्क में आने वाले अकाली वर्कर एवं अन्य लोग अपना टेस्ट करवाएं।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ओने के बाद अकाली दल नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। मेरा संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवा लें।

उन्होंने लिखा, "डियर ऑल हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इस कारण मैंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। आपसे अनुरोध है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी कोरोना का टेस्ट करवा लें।"

 

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले आए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1,185 मरीजों की मौत हो गई हैष। कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हाजर 308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15 लाख 69 हजार 743 है।