Hindi News

indianarrative

तालिबान के दोस्त अलकायदा ने कश्मीर पर दी धमकी, टेंशन में मोदी सरकार, देखें रिपोर्ट

तालिबान के दोस्त अलकायदा ने कश्मीर पर दी धमकी

अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद आतंकी सगठन फिर से एक्टिव होने लगे हैं। भारत समेत कई देशों की यहीं चिंता है कि अफगानिस्ता की जमीन का इस्तेमाल अब दुनिया भर में आतंक फैलाने के लिए किया जाएगा। इस बीच अलकायदा ने तालिबान को बधाई दी है। अमेरिकी सेना के लौटते ही अलकायदा ने जीत की बधाई संदेश दिया है। ये भारत के लिए खतरनाक है। अलकायदा ने तालिबान को भेजे बधाई संदेश का शीर्षक दिया है, ‘इस्लामिक उम्माह को अफगानिस्तान में अल्लाह द्वारा दी गई आजादी मुबारक।’

इस मैसेज में लिखा है, कि ओ अल्लाह, लेवंत, सोमालिया, यमन, कश्मीर और दुनिया के अन्य इस्लामी जमीनों को इस्लाम के दुश्मनों को आजाद कराओ। ओ अल्लाह, दुनिया भर में मुस्लिम कैदियों को आजादी दिलाओ। अलकायदा ने अपने संदेश में आगे लिखा है कि हम सर्वशक्तिमान और सर्वविद्यमान ईश्वर की तारीफ करते हैं कि उसने अविश्वास के मुखिया अमेरिका को अपमानित किया और उसे शिकस्त दी। हम ईश्वर की तारीफ करते हैं कि उसने अमेरिका को तोड़ दिया और इस्लाम की धरती अफगानिस्तान पर उसे शिकस्त दी है। आगे उसने लिखा है कि निश्चित तौर पर अफगानिस्तान साम्राज्यों की कब्रगाह है। अमेरिका को मात देने के साथ इस देश ने दो दशकों के छोटे से समय में तीन बार अलगाववादी ताकतों को देश से निकाल बाहर किया है।

भारत के लिए ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है। तालिबान के आते ही कश्मीर में आतंकी पैर पसारने लगे हैं। ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि अचानक से कश्मीर में कई आतंकवादियों ने घुसपैठ भी की है। वहीं पाक ऑक्युपाइड कश्मीर में कई आतंकी तालिबान की जीत का जश्न मनाते भी देखे गए हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद से ही अफगानिस्तान के आम लोग देश छोड़कर जा रहे हैं। तालिबान अपने विरोधियों को पकड़कर सजा दे रहा है।