Hindi News

indianarrative

Pakistan से ही जुड़े मिलते हैं हर बार आतंक के तार! लखनऊ और संभल से पकड़े गए आतंकियों का आका भी पाकिस्तान में

लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तानी लिंक

लखनऊ में पकड़े गए दोनों आतंकी सुन्नी इस्लामिक मल्टीनेशनल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के इंडिया मॉड्यूल से जुड़े हैं। इस माड्यूल का पहला इंडिया चीफ असीम उमर था। असीम उमर संभल का रहने वाला था। असीम उमर अफगानिस्तान में  मारा गया था। इसके बाद उमर हलमंदी इंडिया मॉड्यूल का चीफ बना।

लखनऊ के दुबग्गा से आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर एटीएस ने सैकड़ों साल पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब पर तेजाब फेंकने से बाल-बाल बचा लिया। मिनहाज और मसीरुद्दीन अलकायदा आतंकी उमर हलमंडी के सम्पर्क में थे। ऐसा बताया जाता है कि उमर हलमंडी ने आजकल पाकिस्तान के पेशावर में ठिकाना बना रखा है। उमर हलमंडी ने मिनहाज और मुसीरुद्दी के अलावा लगभग एक दर्जन और लोगों को अपने नेटवर्क में जोड़ रखा है। इनमें से कुछ कानपुर, कुछ बनारस और कुछ कोलकाता में छुपे हुए हैं। कोलकाता से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानपुर और बनारस मे छुपे आतंकियो की तलाश की जा रही है। ऐसी सूचना मिली है कि कुछ आतंकी केरल में भी छुपे हुए हैं।  

एटीएस को अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लखनऊ में ज्यादा सतर्कता को देखते हुए इन लोगों ने कानपुर को अपना बेस बना रखा था। दुबग्गा में जहां से मुशीरुद्दीन और मिनहाज की गिरफ्तारी हुई है, वहां के लोगों को तो यह भी नहीं पता कि ये लोग क्या करते हैं या क्या नहीं। इन लोगों ने आस-पड़ोस के लोगों से संपर्क बहुत सीमित कर दिया था। मुशीरुद्दीन कानपुर से मोबाइल खरीदा था। अब उस शख्स का पता लगाया जा रहा है कि जिसकी आईडी पर मोबाइल के लिए सिमकार्ड खरीदा गया था। लखनऊ में पकड़े गए दोनों आतंकी सुन्नी इस्लामिक मल्टीनेशनल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के इंडिया मॉड्यूल से जुड़े हैं। इस माड्यूल का पहला इंडिया चीफ असीम उमर था। असीम उमर संभल का रहने वाला था। उसे अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी ने इंडिया माड्यूल का चीफ दिसंबर 2014 को घोषित किया था। असीम उमर 3 सितंबर 2019 को अफगानिस्तान में अमेरिकन फोर्सेस के हाथों मारा गया था। इसके बाद उमर हलमंदी को इंडिया मॉड्यूल का चीफ बनाया।  इंटेलिजेंस सोर्सेज के मुताबिक असीम उमर के मारे जाने के बाद संभल में उसके स्लीपर सेल हलमंदी के संपर्क में आ गए सक्रिए हो गए।

मिनहाज और मुशीरुद्दीन की निशानदेही पर कानपुर और संभल से कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है। यूपी की एटीएस ने दिल्ली और अन्य प्रदेशों की पुलिस और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड को मिनहाज और मुशीरुद्दीन की गिरफ्तारी की जानकारी शेयर की है। यूपी एटीएस ने अपनी सीमाओं से लगते प्रदेशों की पुलिस को आतंकी गतिविधियों के सम्बंध में सतर्क रहने का सुझाव दिया है। ऐसी जानकारी मिली है कि दिल्ली की एटीएस के रडार पर मिनहाज और मुशीरुद्दीन पहले से थे। इन दोनों के लखनऊ में पकड़े जाने के बाद दिल्ली एटीएस की एक टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। दिल्ली एटीएस-लखनऊ एटीएस के साथ इन दोनों से पूछताछ में शामिल हो सकती है।