Hindi News

indianarrative

लापता पांच भारतीय युवक चीन में, पीएलए ने की पुष्टि

हाल ही में अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच लोगों की चीनी क्षेत्र में पाए जाने की पुष्टि हो गई है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी। रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय सेना के दिए गए मैसेज के बाद चीन की पीएलए ने इस बात की पुष्टि की कि उनकी सीमा में अरुणाचल से लापता पांच लोग मिले हैं।

<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">China's PLA has responded to the hotline message sent by Indian Army. They have confirmed that the missing youths from Arunachal Pradesh have been found by their side. Further modalities to handover the persons to our authority is being worked out.</p>
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) <a href="https://twitter.com/KirenRijiju/status/1303294596202422273?ref_src=twsrc%5Etfw">September 8, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने 5 सितंबर को नाचो में लापता लोगों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया था। परिवार के सदस्यों ने सेना को एक पत्र दिया जिसमें कहा गया था कि लापता लड़के एक आउटिंग के लिए गए थे, संभवतः शिकार करने के लिए, तुंगधारा की ओर, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें डर है कि लापता लड़के एलएसी के पार अनायास ही भटक गए होंगे और उन्हें चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पकड़ लिया होगा। उन्होंने मदद के लिए सेना और जिला प्रशासन से अनुरोध किया है।

स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर पर पीएलए को हॉटलाइन संदेश भेज दिया है। उधर से प्रतिक्रिया का इंतजार है।”.