Hindi News

indianarrative

Coronavirus: मुख्यमंत्री योगी के सख्त आदेश, 13 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी पार्क और क्लब

UP corona guidelines

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने प्रदेश में टेस्टिंग के साथ साथ सावधानी बरतने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सार्वजनिक पार्कों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के केसेस बढ़ने लगे हैं एसे में मामलों को बढ़ता देख जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। और 13अप्रैल तक जिले में सभी पार्क और क्लब बंद रखने का आदेश दिया है। मंगलवार को जारी एक आदेश में नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने है कि कोविड-19संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 31मार्च, 2021से 13अप्रैल, 2021तक क्लब और पार्क बंद रखे जाएंगे। पार्क और क्लब में मिलने वाली सारी सुविधाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार कड़ी नजर रखी हुई है और पूरी एहतियात बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामारी को देखते हुए प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाये रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जाएं। इसके साथ ही सीएम ने कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने का भी आदेश दिया। कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किये जाएं साथ ही फोकस टेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।