यूपी में कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का दिया आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि वो कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए पूरे प्रदेश में 15 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार करे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा हि का पांच शहरों में लॉकडाउन आज रात से ही। जिन पांच शहरों में लॉकडाउन के आदेश दिए गए है उनमें राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर शामिल हैं।
सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24घंटों में कोरोना के 28हजार 200नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए। यहां एक दिन में 5हजार 800नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना की वजह से राज्य में 24घंटों के भीतर कुल 167लोगों की जान गई है। राजधानी लखनऊ में ही 22लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है। हालांकि, बीते 25दिनों में पहली बार सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई। 24घंटों के भीतर तकरीबन 11हजार लोगों ने कोरोना को मात दी है।
उत्तर प्रदेश में महामारी बेकाबू होने लगा है। राजधानी लखनऊ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार को आदेश दिया है कि वह 26अप्रैल तक कोरोना से प्रदेश के पांच सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में 26अप्रैल तक सभी प्रतिष्ठानों को बंद करे।
कोरोना के अनियंत्रित मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, शनिवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं, सबसे ज्यादा कोरोना केस वाले यूपी के 11 शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लागू है।