उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के तरहत आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। कोरोना काल में हो रहे इन चुनावों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव आयोगने चुनाव वाले जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मास्क पहनना जरूरी होगा। वोटर पर शक होने पर मास्क हटाकर चेहरा देखा जा सकता है। वोटर को बूथ में जाने के पहले हाथ सैनिटाइज करने होंगे। सभी मतदान केंद्रों की एंट्री पर थर्मल स्कैनर जरूरी है। थर्मल स्कैनर में अगर किसी वोटर का टेम्परेचर ज्यादा आता है तो उसका दोबारा तापमान लिया जाएगा। अगर वोटर को बुखार है तो उसे सामान्य मतदाता से अलग कर दिया जाएगा लेकिन मतदान के आखिरी घंटों में कोविड गाइडलाइन्स के मुताबिक वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा।
मतदान केंद्रों में दो गज की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे और उसी में मतदान केंद्रों में तैनात पुलिस और होमगार्ड्स को वोटर को 2गज की दूरी पर खड़ा कराना होगा। कोरोना न फैले इसके लिए मतदान बूथों पर उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट और मतदान कराने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाना होगा
पोलिंग में लगे कर्मचारियों में अगर कोरोना के लक्षण आते हैं तो फौरन उन्हें अलग किया जाएगा। वोटर अगर कोरोना पॉजिटिव है तो उसे मतदान के आखिर में वोट डालने दिया जाएगा. कोरोना पॉजिटिव वोटर को वोट डलवाने के लिए पीठासीन अधिकारी को पीपीई किट पहननी होगी।
हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश में ऐसे डाले जा रहे हैं वोटः
- थर्मल स्कैनर से वोटर का टेम्परेचर लिया जा रहा है।
- मतदान केंद्रों में दो ग़ज़ की दूरी पर गोले बनाए गए हैं
- गोलों के अंदर हो वोटर खड़ें हैं
मतदान बूथों पर उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट और मतदान कराने वालों को सोशल डिस्टेंसिनग के साथ बैठे हैं
पोलिंग स्टेशन में पीपीई किट दी गई हैं, जिन्हें कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के मतदान के समय पहनना होगा।
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजंहापुर, अलीगढ़, मथुरा, फरुखाबाद, बांदा,कौशाम्बी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में वोटिंग शुरू हो चुकी है।