Hindi News

indianarrative

Corona vaccine: अच्छी खबर! कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल भेज रहा है अमेरिका

अमेरिका कच्चा माल भेजने को राजी

काफी दिनों से ना-नुकुर झेलने के बाद भारत को रविवार देर रात अमेरिका से अच्छी खबर सुनने को मिली है। अमेरिका ने कहा है कि वो भारत को कोरोना वैक्सीन का कच्चा माल भेजने को तैयार है। दरअसल, भारत के एनएसए अजित डोबाल और अमेरिकी एनएसए जैक सलिवान के बीच हुई बात के बाद साफ हुआ कि अमेरिका कच्चा माल भेज रहा है।

अमेरिका ने कहा है कि वह उन स्रोतों की पहचान कर रहा है, जिससे वैक्सीन के लिए कच्चे माल को तुरंत भेजा जा सके। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सलिवन ने भारतीय NSA अजित डोभाल से ये बातें कहीं हैं।

 

जैक सलिवन ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर उनकी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल से बात हुई। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि आगामी दिनों में हम ज्यादा बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है और हम ज्यादा से ज्यादा सप्लाई और संसाधन तैनात कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भी भारत की मदद का पूरा भरोसा जताया था। उन्होंने कहा था कि उनका देश कोविड-19 के भयावह प्रकोप के बीच भारत को और उसके स्वास्थ्य नायकों को तेजी से अतिरिक्त मदद देगा।