Hindi News

indianarrative

Corona: अमित शाह और चुनाव आयोग में तलवारें खिंची, शाह बोले- प्रचार से नहीं आ रहा कोरोना, आयोग अपना काम करे

चुनाव आयोग और अमित शाह कोरोना पर

कोरोना गाइड लाइंस को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग में तलवारें खिंच चुकी हैं। एक ओर जहां निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन करने वाला कोई भी क्यों न हों उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग को शिकायतें मिल रही हैं कि चुनावी रैली करने आ रहे स्टार प्रचारक कोविड गाइड लाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए कोरोना फैल रहा है। इस पर अमित शाह ने कहा है चुनाव आयोग को जो काम है वो चुनाव आयोग करे, हमारा काम है हम कर रहे हैं। चुनावी सभा या रैलियों की वजह से कोरोना नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव कब कराना है कैसे कराना है यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा सभी लोग कोरोना गाइड लाइंस के अनुसार ही प्रचार करें।

राजनीतिक दल इसे तय नहीं करते। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान नेता और आने वाले लोग भी अपना ध्यान रखते हैं। वहीं देश में वैक्सीन की कमी की बात को उन्होंने खारिज किया। शाह ने कहा कि सभी राज्यों को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है।

ध्यान रहे, चुनाव आयोग ने साफ शब्दों में कहा है कि ममता हों या मोदी, शाह हों या योगी जो भी कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी पर पूछे गए एक सवाल पर अमित शाह ने कहा कि कोरोना चुनाव प्रचार से नहीं आ रहा है।