Hindi News

indianarrative

'दिल्ली की केजरीवाल सरकार फेल, कोविड लॉक डाउन में गरीबों नहीं मिला मुफ्त राशन'

'दिल्ली की केजरीवाल सरकार फेल, कोविड लॉक डाउन में गरीबों नहीं मिला मुफ्त राशन'

भारतीय जनता पार्टी ने लॉकडाउन में गरीबों तक मुफ्त राशन पहुंचाने में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फेल बताया है। कहा है कि गरीबों का राशन सड़कर खराब हो गया और केजरीवाल सरकार सोती रही। भाजपा ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को फ्लैट न देने पर भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि राशन की होम डिलीवरी का सपना दिखाने वाली केजरीवाल सरकार लॉकडाउन में गरीबों में राशन किट तक नहीं बांट पाई। इससे पहले केंद्र की टीम ने दिल्ली सरकार के डिपो होल्डर के यहां भी छापा मारा था, जहां राशन सड़ा हुआ मिला था विधायक अनिल वाजपेयी और जितेंद्र महाजन ने दिल्ली सरकार के स्कूलों से सड़ी-गली राशन किट बरामद की थी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब पार्टी विधायक, प्रत्याशी और कार्यकर्ता रोज दिल्ली सरकार के स्कूलों का औचक निरीक्षण करके गरीबों के हक का राशन उन तक पहुंचाएंगे। नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता नोटिस फाड़ने की नौटंकी बंद करें और दिल्ली सरकार तत्काल प्रभाव से झुग्गीवासियों को खाली पड़े मकान आवंटित करें।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने झुग्गी-झोपड़ी वासियों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन कभी भी इनके पुनर्वास के लिए कोई काम नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी-झोपड़ी वासियों के साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी।

 

 

 .