देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। आज अपने गांव कानपुर देहात (President Kovind Kanpur Visit) पहुंचे। जैसे ही वह अपने गांव परौंख के पास हैलीपैड पर उतरे वह भावुक हो गए। सबसे पहले तो उन्होंने अपनी गांव की मिट्टी को छूकर माथे से (President Touch Soil) लगाया और फिर नमन किया। राष्ट्रपति के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
In a rare emotional gesture, after landing at the helipad near his village, Paraunkh of Kanpur Dehat district of Uttar Pradesh, President Ram Nath Kovind bowed and touched the soil to pay obeisance to the land of his birth: Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/kgaU7Xv55w
— ANI (@ANI) June 27, 2021
राष्ट्रपति हैलीपैड से अपने गांव के पास उतरे। यहां उतरते ही उन्होंने अपनी मातृभूमि की मिट्टी को माथे लगाया और नमन किया। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के लगभग चार साल बाद रामनाथ कोविंद रविवार को पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे। गांव पहुंचकर उन्होंने पत्नी सविता के साथ पथरी देवी मंदिर के दर्शन किए। लगभग 15 मिनट तक विधि-विधान से पुजारी कृष्ण कुमार बाजपेई ने पूजा संपन्न कराई। इस मौके पर महामहिम अपने साथ फल-मिष्ठान लेकर आए।
दोस्त से मिलने घर पहुंचे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने अपने दोस्त कृष्ण कुमार से कहा कि जब से उन्हें उनके बीमार होने की जानकारी मिली तब से वह उनसे मिलने के लिए वह बेचैन थे। अब उनसे मिलकर वह काफी खुश हैं। इसके साथ ही राम नाथ कोविंद ने ये भी साफ किया कि वह राष्ट्रपति की नहीं बल्कि एक दोस्त की हैसियत से उनके घर पहुंचे हैं। राष्ट्रपति से मिलने उनके एक और दोस्त मधुसूदन अग्रवाल भी कृष्ण कुमार के घर पहुंचे थे। दोनो दोस्तों से मिलकर वह काफी खुश हुए। कृष्ण कुमार के बेटे विकास अग्रवाल ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजनीति या व्यापार को लेकर कोई भी बातचीत वहां नहीं हुई। राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि एक दोस्त की हैसियत से वह उनके घर पहुंचे हैं।